कटनी जिले के बड़े उद्योगपति अजय घई ने खुद के रेस्ट हाउस में ही कर ली आत्महत्या

 कटनी 

 कटनी शहर में लोगों की सुबह दिल दहला देने वाली घटना के साथ शुरू हुई। शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति दर्शनलाल गेई के बड़े पुत्र अजय गेई ने बीती रात अपने निवास परिसर स्थित रेस्ट हाउस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रात लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। गोली सिर में लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना घरवालों को काफी देर से मिली।

बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्य उस वक्त घर में ही थे, लेकिन बंगला परिसर के दूसरे हिस्से में होने के कारण किसी को आवाज सुनाई नहीं दी। जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी, तुरंत माधवनगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  केंद्र सरकार की समीक्षा में बालाघाट जिला सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से बाहर हो गया

लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अजय गेई ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वे पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव में थे। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ समय पहले भी घर में कुछ कहासुनी हुई थी।

ये भी पढ़ें :  योजना के परिणामों का मैदानी स्तर पर हो मूल्यांकन- राज्यपाल पटेल

हादसे के वक्त घर पर नहीं था छोटा भाई

घटना के वक्त अजय के छोटे भाई और उद्योगपति मनीष गेई घर पर मौजूद नहीं थे। मनीष ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वे व्यावसायिक कार्य से नागपुर गए हुए थे। उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तत्काल कटनी लौटने के लिए रवाना हो गए।
उद्योग जगत में शोक की लहर

ये भी पढ़ें :  जबलपुर हाई कोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी बताने वाले मामले में दी बड़ी राहत

बताया जा रहा है कि अजय ने माधवनगर गेट के पास स्थित अपने रेस्ट हाउस में जाकर खुद को गोली मारी। सुबह जब यह खबर शहर में फैली, तो उद्योग और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अजय गेई शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े थे और उनकी असामयिक व दर्दनाक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों को लेकर परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है।

Share

Leave a Comment