एलन मस्क के OpenAI को खरीदने के प्रस्ताव रखा किया बोर्ड ने किया खारिज

वॉशिंगटन

ट्विटर के बाद ओपन एआई खरीदने की पेशकश करने वाले मशहूर अरबपति एलन मस्क को झटका लगा है. दरअसल, हाल ही में एलन मस्क ने OpenAI को $97 अरब में खरीदने का प्रस्ताव रखा था, जिससे कंपनी पर नियंत्रण प्राप्त कर उसे मूल गैर-लाभकारी मिशन पर केंद्रित करने का प्रयास किया जा सके. हालांकि, OpenAI बोर्ड ने इस ऑफर को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया है.

बोर्ड की स्पष्ट प्रतिक्रिया
OpenAI के प्रमुख ब्रेट टेलर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “OpenAI बिक्री के लिए नहीं है.” उन्होंने बताया कि बोर्ड ने मस्क के नवीनतम प्रयास को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है, और किसी भी संभावित पुनर्गठन से गैर-लाभकारी मिशन को मजबूत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :  केरल में 610 परिवार के पुरे गांव पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा, बेघर होने का खतरा

मस्क का प्रस्ताव और प्रतिक्रिया
एलन मस्क ने एक समूह निवेशकों के साथ मिलकर OpenAI को $97 अरब में खरीदने का प्रस्ताव रखा था. मस्क के वकील, मार्क टोबेरॉफ ने जोर देकर कहा कि अगर कंपनी को पूर्णतया लाभकारी बनाना हो, तो इस परिवर्तन में गैर-लाभकारी संस्था को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.

इसके तुरंत बाद, OpenAI के सीईओ सम अल्टमैन ने मस्क के ऑफर को मजाकिया अंदाज़ में खारिज करते हुए कहा, “नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर $9.74 अरब में खरीदने को तैयार हैं.”

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, PM मोदी का 3 देश का यह दौरा क्यों है खास?

पेरिस AI समिट में अल्टमैन की टिप्पणी
2025 के पेरिस AI समिट में सम अल्टमैन ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मेरे पास कहने को कुछ भी नहीं है, यह बेहद हास्यास्पद है.” उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, “कंपनी बिक्री के लिए नहीं है,” और मस्क के निरंतर प्रयासों को केवल एक और ‘एपिसोड’ बताया.

ये भी पढ़ें :  भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था चुनौतियों के बावजूद बेहतर तरीके से आगे बढ़ रही

अल्टमैन ने एलन मस्क की रणनीति पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मस्क मुकदमों और विघटनकारी तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि उन्हें बेहतर उत्पाद बनाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, “यह मस्क की एक और चाल है हमारे साथ छेड़छाड़ करने की.”

इस विवाद से यह स्पष्ट हो गया है कि OpenAI अपने मूल मिशन पर अडिग है और मस्क के प्रस्ताव से प्रभावित होने का कोई इरादा नहीं रखता.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment