एलन मस्क का नया एआई चैटबॉट Grok 3 लॉन्च

Elon Musk का नया एआई चैटबॉट Grok 3 लॉन्च हो गया है। मस्क का कहना है कि अगर आप ज्यादा पॉलिस्‍ड वर्जन चाहते हैं, तो एक हफ्ते अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि कंपनी हर दिन नए अपडेट जारी कर रही है। साथ ही Grok 3 AI में वॉइस इंटरैक्शन फीचर पर काम किया जा रहा है, जिससे आपको रियल टाइम बातचीत के लिए भी एक टूल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फीचर बेहतर ढंग से काम कर रहा है, लेकिन इस फीचर में कुछ सुधार अभी किए जाने हैं। Grok 3 का सीधा मुकाबला चाइनीज DeepSeek और ओपनएआई के ChatGPT से होगा।

X के प्रीमियम यूजर सबसे पहले कर पाएंगे Grok 3 का इस्तेमाल
Elon Musk ने Grok3 को आज रोलआउट कर दिया है। सबसे पहले इसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। मतलब अगर आपके पास एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, तो आप Grok 3 के प्रीमियम फीचर को एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको X अकाउंट को अपडेट करना होगा। इसके बाद एडवांस्ड फीचर का इस्‍तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :  बड़ा हादसा..बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत, आफत बनकर आई बारिश

ऐसे कर पाएंगे Grok 3 का इस्तेमाल
Grok 3 के अर्ली एक्सेस के लिए आपको एक्स का प्रीमियम प्लस प्लान साइनअप करना होगा। इसके अलावा, कंपनी एक अलग सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर रही है, जो खास Grok फैंस के लिए होगा। हालांकि इसकी प्राइसिंग का ऐलान नहीं हुआ है। इसमें मोस्ट एडवांस्ड फीचर को सबसे पहले एक्सेस किया जा सकेगा। यह सब्सक्रिप्शन Grok ऐप और नई वेबसाइट grok.com दोनों पर मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ें :  Teacher Day In Chhattisgarh : सीएम भूपेश बघेल आज आठ हजार से ज्यादा स्कूल भवनों का करेंगे लोकार्पण, डेढ़ हजार शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

दावा- अब तक का सबसे स्मार्ट एआई चैटबॉट
एलन मस्क ने बताया कि Grok3 को बनाने वाली एक्‍सएआई एक एआई गेमिंग स्टूडियो लॉन्च कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर आप एआई गेमिंग को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो Grok को ज्वाइन करना होगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि Grok 3 सबसे पावरफुल और स्मार्ट एआई चैटबॉट होगा, जिसे एक लाख Nvidia GPU की मदद से ट्रेनिंग दी गई है।

8 माह में बनकर तैयार हुआ Grok 3
इसे एलन मस्क की टीम ने 8 माह में बनाकर तैयार किया है। यह Grok 2 के मुकाबले ज्यादा एफिशिएंट है, क्योंकि इसे सेंथेटिक डेटासीट पर मशीन लर्निंग टेक्निक जैसे- रीइन्फोर्समेंट लर्निंग की मदद से ट्रेनिंग दी गई है। एलन मस्क ने एक दिन पहले ही ट्वीट करके ऐलान किया था कि यह पृथ्वी का सबसे स्मार्ट एआई चैटबॉट होगा।

ये भी पढ़ें :  बराक ओबामा ने ट्रंप पर जमकर साधा निशाना, कमला हैरिस का समर्थन किया

AI की रेस में एलन मस्क की एंट्री
एलन मस्क एआई रेस में लीड लेने की हर संभव कोशिश कर रहे थे। यही वजह है कि वो ओपनएआई को खरदीने का ऑफर दे चुके थे। लेकिन सैम ऑल्टमैन ने डील को खारिज कर दिया था। साथ ही X प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था। यही वजह है कि एलन मस्क की तरफ से खुद का एआई चैटबॉट Grok 3 लॉन्च किया जा रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment