सभी विभागीय अधिकारी नवंबर माह का दौरा कैलेंडर जारी कर कलेक्टर कार्यालय में करें प्रस्तुत : कलेक्टर

अनूपपुर

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने सभी विभागीय अधिकारियों को नवंबर माह का दौरा कैलेंडर जारी कर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि बुधवार एवं शुक्रवार कैंप के दिन छोड़कर सभी विभागीय अधिकारी जिले के सभी ग्रामों का भ्रमण करेंगे तथा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में आयोजित हो रहे शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह तक आयोजित होने वाले शिविरों के नोडल अधिकारी शिविर के दौरान ग्राम पंचायत के राशन दुकान, आंगनवाड़ी, छात्रावास, स्कूल, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, राशन दुकान, नल जल योजना की स्थिति, बिजली एवं ग्रामीणों से चर्चा कर हितग्राही मूलक योजनाओ के क्रियान्वयन एवं अन्य विभिन्न समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्टर कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।      

अतिक्रमण पर तहसीलदार गंभीरता से करें कार्यवाही

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि शासकीय भूमि में अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे गंभीरता के आधार पर लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीमांकन, नामांकन, बंटवारा सहित और विभिन्न राजस्व प्रकरण भी समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने शासकीय भूमि का सीमांकन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में फेंगल तूफान का असर, अगले 48 घंटों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मैप बनाकर शासकीय भूमि को किया जाए चिन्हित

बैठक में कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देश दिए हैं कि जिले का मैप बनाकर शासकीय भूमि चिन्हित किया जाए। इसी प्रकार मैप में अलग-अलग रंग के शासकीय, आवासीय, कृषि एवं वन्य सहित अन्य विभिन्न भूमियों को चिन्हित किया जाए। जिससे शासकीय भूमि को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा सके तथा इस पर कड़ी नजर भी रखी जा सके।

सात दिवस के अंदर किया जाए छात्रवृत्ति का भुगतान
 
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज बैठक में प्री मैट्रिक स्कूल छात्रवृत्ति भुगतान संबंधी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की तथा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का भ्रमण कर छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण कर सात दिवस के भीतर छात्रवृत्ति भुगतान करने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावास में छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का भी जायजा लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने जेईई एवं नीट की कोचिंग कर रहे छात्रों के कोचिंग टेस्ट सीरीज एवं अध्ययन अध्यापन कार्य संबंधी जानकारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से प्राप्त की।

बीजापुरी पेंटिंग को दें बढ़ावा, बनाएं बेहतर कार्य योजना

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीजापुरी पेंटिंग को प्रोत्साहित करने तथा बढ़ावा देने हेतु बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। बीजापुरी पेंटिंग के कलाकारों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ दिया जाए तथा वर्कशॉप आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीजापुरी पेंटिंग के लिए बड़े-बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली तथा इंदौर में वर्कशॉप रखा जाए एवं मार्केटिंग के लिए पोर्टल एवं एप में भी पेंटिंग को लॉन्च किया जाए तथा पेंटिंग के फ्रेम की क्वालिटी एवं क्वांटिटी पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बीजापुरी पेंटिंग हेतु अमरकंटक में जगह चिन्हित कर इनका स्टॉल लगाया जाए, जिससे अमरकंटक में आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालुओं को बीजापुरी पेंटिंग के बारे में जानकारी हो सके तथा उन्हें वह खरीद सकें। जिससे बीजापुरी पेंटिंग के संबंध में और अधिक लोगों को जानकारी हो सके।

ये भी पढ़ें :  जबलपुर से पुणे के लिए जल्द शुरू होगी सीधी उड़ान, महाकुंभ 2025 के लिए भी विमान सेवा

शासकीय संस्थानो में राशन वितरण एलॉटमेंट हो चस्पा

बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी से अक्टूबर माह के राशन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए नवंबर माह के खाद्यान्न उठाव एवं भंडारण के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में खाद्यान्न का वितरण पूरे गंभीरता एवं पारदर्शिता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी छात्रावासों, स्कूलों, आश्रमों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य विभिन्न स्कूलों में समय पर राशन प्राप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थान में राशन का एलॉटमेंट भी चस्पा होना चाहिए तथा राशन वितरण के अलॉटमेंट के विरुद्ध पावती भी देना सुनिश्चित किया जाए। जिससे पता चल सके की किन स्थानों में कितना राशन का वितरण किया गया है। राशन वितरण को परिवहनकर्ता, विक्रेता एवं प्रबंधन गंभीरता के साथ करें। राशन वितरण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  रतलाम :महालक्ष्मी मंदिर को 1 रुपए से लेकर 20, 50, 100 और 500 रुपए के नए नोटों से सजाया गया

एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चिन्हित उत्पाद कोदो को जीआई टैग दिलाने किया जाए प्रयास

बैठक में कलेक्टर ने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत अनूपपुर में चिन्हित उत्पाद कोदो को जीआई टैग दिलाने हेतु उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने खरीफ फसल के उत्पादकता की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की तथा केसीसी कैंप के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग में औषधीय पौधे के सेल्फ सर्टिफिकेट के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। जिस पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 27 पौधों का चयन किया गया है तथा इस पर सतत् कार्यवाही जारी है। जिस पर कलेक्टर ने आयुष, उद्यानिकी एवं वन विभाग के अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में अनूपपुर में रेलवे निर्माण कार्य, रेलवे अंडर ब्रिज से ग्राम छुलहा तक पहुंच मार्ग, बायपास रोड निर्माण कार्य, दीपावली त्यौहार के पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान, नल जल योजना के अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सस्ते दरों पर रेत मुहैया करने संबंधी चर्चा, स्ट्रीट डॉग पर कार्यवाही, दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत लोगों को बेहतर भोजन, राजस्व वसूली के प्रगति, समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment