ख़बर ये भी : जब मिर्ची से आहुति वाले महायज्ञ में पहुंचे BJP विधायक…पंडितों ने कराई विशेष पूजा, होता रहा मंत्रोच्चार

सतीश शर्मा, कुरुद

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर आज कुरूद से लगे बीरेझर स्थित मां मातंगी धाम परिसर में आयोजित विश्व के अनोखे आध्यात्मिक आयोजन बगलामुखी हवन में सम्मिलित होने पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक चंद्राकर ने 11 टन लाल मिर्च की आहुति वाले इस महायज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही यज्ञस्थल पहुंचे भाजपा विधायक अजय चंद्राकर यज्ञ करते नजर आए।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बीजापुर के पत्रकार मुकेश हत्याकांड का दरिंदा पहुंचा था हेलिकॉप्टर से बारात लेकर, VIP कार से कराई थी दुल्हनिया की विदाई

इस दौरान भाजपा विधायक के साथ उपस्थित आयोजन समिति के अनेक संत लगातार मंत्रोच्चार के जरिए अजय चंद्राकर से लाल मिर्ची द्वारा हवन कराते नजर आए।

हवन करने के बाद जब मीडियाकर्मियों ने विधायक अजय चंद्राकर से उनकी मनोकामना को लेकर प्रश्न किया, तो चंद्राकर ने कहा कि ‘मैं पूजा में सम्मिलित होने आया हूं।’ इस दौरान अजय चंद्राकर मीडिया से बातचीत करने से बचते हुए नजर आए। ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार 11 टन लाल मिर्ची की आहुति देने वाले इस यज्ञ का आयोजन हो रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। साथ इस यज्ञ को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा भी किया जा रहा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment