एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: भारत की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, आखिरी राउंड रॉबिन मैच में 2-1 से हारा

नई दिल्ली
भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी राउंड रॉबिन मैच में 2-1 से हरा दिया है। भारत की ओर से हरमनप्रीत ने दो गोल, जबकि पाकिस्तान की ओर से नदीम अहमद ने मैच में पहला गोल दागा। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मैच जीता है। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चीन को 3-0 से, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1 और कोरिया को 3-1 से हराया। पाकिस्तान की टीम मैच के आखिरी 10 मिनट में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। क्योंकि वहीद अशरफ राणा को गलत तरीके से भारतीय खिलाड़ी को टक्कर मारने के लिए यलो कार्ड मिला था और वह 10 मिनट के लिए बाहर रहे। भारत को इस मुकाबले में 5 और पाकिस्तान को सात पेनेल्टी कॉर्नर मिले।

ये भी पढ़ें :  लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित, विपक्ष का बदस्तूर जारी है हंगामा

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का पहला गोल पाकिस्तान के नदीम अहमद ने 8वें मिनट में दागा है। इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने मैच की शुरुआत गोल खाकर की है। इससे पहले टीम इंडिया ने ही पिछले चार मैचों में पहला गोल दागा था। हालांकि पहला क्वार्टर खत्म होते-होते भारत ने पेनेल्टी कॉर्नर की मदद से बराबरी की, हरमनप्रीत सिंह ने भारत का खाता खोला। दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में भारत ने एक और पेनेल्टी कॉर्नर बनाया और हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने काफी अटैकिंग गेम खेला लेकिन गोल नहीं दाग सकी।

भारत और पाकिस्तान की टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित रही थी। लेकिन भारत के खिलाफ 1-2 से मुकाबला गंवाने के बाद अब टूर्नामेंट में सिर्फ भारत की टीम ही अपराजित रही है। भारत ने अभी तक खेले पाचों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने दो मैच जीते, एक गंवाया है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हॉकी मैच लाइव स्कोर-

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-बूंदी में सात साल की मासूम से दुष्कर्म, मकान मालिक के बेटे ने की घिनौनी करतूत

भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में हुलुनबुइर में मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया।  मनप्रीत सिंह को भी यलो कार्ड मिला है और वह पांच मिनट बाहर रहेंगे।  पाकिस्तान की टीम मैच के अंतिम 10 मिनट में 10 ही खिलाड़ियों के साथ खेलेगी।

ये भी पढ़ें :  गाजा में सड़क पर शवों को नोच खा रहे आवारा कुत्ते, दिल दहला देने वाला मंजर

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान चौथे क्वार्टर के दौरान जुगराज को राणा ने गलत तरीके से टक्कर मारी, जिसके कारण उन्हें पीला कार्ड दिया गया और 10 मिनट के लिए वह बाहर रहेंगे। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत ने पेनेल्टी कॉर्नर बनाया, लेकिन दो बार प्रयास करने के बाद भी गोल हाथ नहीं लगा। तीसरे क्वार्टर में भारत-पाकिस्तान की टीमों ने कई पेनेल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन गोल करने में कोई भी कामयाब नहीं हुआ है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment