ऑटो चालक ने अपने भाई और पत्नी के साथ मिलकर किया नर्स पर हमला, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, कोरबा, 17 अगस्त 2024

कोरबा। कोरबा जिले में रहने वाली महिला निजी अस्पताल में नर्स है। वह यहां सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। बुधवार की रात करीब 10 बजे उसने घर जाने के लिए अपने पति को नेहरू चौक के पास बुलाया था। नर्स नेहरू चौक पहुंची ही थी कि चौक के पास पहले से ही नर्स का परिचित का आटो चालक और उसके परिवार के लोग मौजूद थे।


ये भी पढ़ें :  गंगालूर एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, 3 लाख का था इनामी

आटो चालक की पत्नी ने अपने पति से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए नर्स से गाली-गलौज की। साथ ही अपने पति से संबंध तोड़ने के लिए कहा। नर्स ने उसे समझाइश देकर शांत रहने के लिए कहा। इसी बीच आटो चालक ने अपने भाई और पत्नी के साथ मिलकर नर्स की पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री साय ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

मारपीट के बीच नर्स का पति वहां पहुंच गया। घायल महिला वहां से किसी तरह बचकर अपने पति के साथ रिश्तेदार के घर चली गई। तबीयत ठीक होने के बाद उसने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment