श्रीलंका के खिलाफ गॉले में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश 495 रन पर सिमट गई, तिकड़ी का जलवा

नई दिल्ली
श्रीलंका के खिलाफ गॉले में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश 495 रन पर सिमट गई। शुरुआती झटकों से उबरकर बांग्लादेश को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय उसके तीन बल्लेबाजों को जाता है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 45 के स्कोर तक अपने टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी। अमानुल हक (0), शादमान इस्लाम (14) और मोमिनुल हक (29) पवेलियन लौट चुके थे।

यहां से कप्तान नजमुल शांतो ने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 264 रन की साझेदारी की। यह बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। शांतो 279 गेंदों में 148 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें :  इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है जो क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी

शांतो के पवेलियन लौटने के बाद रहीम ने लिट्टन दास के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 149 रन जोड़े। रहीम 350 गेंदों में 163 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में नौ चौके शामिल रहे। लिट्टन दास ने 90 रन टीम के खाते में जोड़े। मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट इतिहास में सातवीं बार 150 प्लस का आंकड़ा छुआ है। इस पारी के साथ वह श्रीलंका में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज गैर-ओपनर बल्लेबाज भी बने हैं।

ये भी पढ़ें :  महिला एचआईएल: सूरमा हॉकी क्लब फाइनल से एक कदम दूर

मुशफिकुर रहीम ने 38 साल और 39 दिन की उम्र में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई सरजमीं पर यह पारी खेली है, जबकि पाकिस्तान के यूनुस खान ने साल 2015 में श्रीलंका के विरुद्ध पल्लेकेले में 37 साल और 216 दिन की उम्र में नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें :  कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन से 8 दिन पहले टेनिस टूर्नामेंट क्वींस क्लब चैंपियनशिप जीती

विपक्षी टीम की ओर से असिथा फर्नांडो ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा मिलान रत्नायके और थारिंदु रत्नायके ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 जून से कोलंबो में शुरू होगा। इस सीरीज के बाद दोनों देश तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment