दुबई
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. एक दबाव भरे मैच में पहले कुलदीप यादव की शानदार फिरकी और फिर तिलक वर्मा की ऐतिहासिक पारी ने मेन इन ब्लू को चैंपियन बनाया. इस बड़ी ट्रॉफी के साथ ही भारतीय टीम को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इनाम राशि मिली. लेकिन इस इनामी राशि से लगभग 9 गुना ज्यादा भारी-भरकम इनाम राशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से भी मिली. बीसीसीआई ने इसका खुला ऐलान एक्स पर किया और उन्होंने पाकिस्तान को भरपूर बेइज्जत भी किया.
भारतीय टीम 2025 एशिया कप में ‘मेन इन ब्लू’ ने पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही, जिसमें पाकिस्तान पर लगातार तीन जीत शामिल थीं. रोमांचक फाइनल में मिली इस जीत के साथ भारत ने खिताब जीता तो एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से 3,00,000 डॉलर यानी 2.5 करोड़ रुपये मिले. वहीं बीसीसीआई की ओर से अपनी चैंपियन टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि की घोषणा भी की. बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “3 वार. 0 जवाब. एशिया कप चैंपियंस. संदेश साफ है. टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ का इनाम.”
अपराजेय रहा भारत
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराया- ग्रुप स्टेज, सुपर-फोर और फिर फाइनल में. इसके अलावा पहले राउंड में यूएई और ओमान को हराया, दूसरे राउंड में बांग्लादेश को मात दी और सुपर ओवर में रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका पर जीत दर्ज की.
लगभग तीन साल से मल्टी नेशन टूर्नामेंट में अनबीटेबल है भारत
यह लगातार तीसरा मल्टी-नेशनल व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट है जो भारत ने अपराजित रहकर जीता है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 का टी20 विश्व कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी दुबई में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती थी. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 2023 की शुरुआत से अब तक भारतीय टीम किसी भी मल्टी-टीम टी20 टूर्नामेंट में अजेय रही है. इस दौरान उसने लगातार 17 मैच जीते हैं, जिसमें 2023 एशिया कप, फिर टी20 विश्व कप 2024 और अब एशिया कप 2025 शामिल हैं.