सिंहस्थ से पहले इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो और वंदे मेट्रो ट्रेन चलने लगेंगी

 इंदौर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार के कुछ हिस्से को मिलाकर महानगर के रूप में विकसित किया जाएगा। मेट्रोपोलिटन सिटी के अंतर्गत प्रदेश के चार बड़े शहरों में इंदौर-उज्जैन की फिजिबिलिटी रिपोर्ट सबसे अच्छी आई है। सिंहस्थ यानी वर्ष 2028 से पहले इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो और वंदे मेट्रो ट्रेन चलने लगेंगी।

ये भी पढ़ें :  खुलासा : इंदौर के एक होटल के कमरे में युवक नकली नोटों की फैक्ट्री चला रहे थे

इंदौर के विकास को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा, इंदौर में प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज की जगह अब फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इंदौर नगर निगम सीमा में शामिल किए गए 29 गांवों के विकास के लिए भी एक माह के भीतर कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में शहर के विकास से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें :  बिना रुके लगातार चौबीस घंटे लोक नृत्य कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन में नाम दर्ज कराने के लिए मंच पर उतर दल

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इंदौर देश के मध्य में स्थित है। इसका सुनियोजित विकास होगा, तो इसका लाभ अन्य राज्यों को भी मिलेगा।

    प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपोलिटन सिटी एवं आसपास के क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार की जाए।

    निर्णय लिया गया कि एलआइजी से नवलखा तक प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज के बजाय आवश्यकतानुसार जंक्शनों पर छह और ब्रिज बनाए जाएं।

ये भी पढ़ें :  खरगोन के निर्माणाधीन मंदिर में बड़ा हादसा, एक की दर्दनाक मौत

    नगर निगम सीमा में शामिल गांव के भू-स्वामित्व संबंधी मामले के निराकरण करने और इनके नक्शे स्वीकृत करने के लिए नई योजना पर भी विचार हुआ।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment