भूपेश बघेल अपना गढ़ नहीं बचा पाए, पूर्व सीएम की नगर पंचायत में लहराया भगवा, बीजेपी ने दर्ज की बड़ी जीत

दुर्ग
 छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों के रिजल्ट आज घोषित हो रहे हैं। दुर्ग नगर निगम में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ा झटका लगा है। भूपेश बघेल की नगर पंचायत पाटन में कांग्रेस उम्मीदवार की हार हुई है। भूपेश बघेल, दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं। ऐसे यहां कांग्रेस की हार के बाद एक बार फिर से संगठन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पाटन नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने 601 वोटों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस की हार की वजह आपसी गुटबाजी और बागी उम्मीदवारों का चुनाव मैदान में उतरना बताया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अमलेश्वर नगर पंचायत में भी बीजेपी को जीत मिली है। अमलेश्वर नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हुए थे। इससे पहले यह ग्राम पंचायत थी। भूपेश बघेल के कार्यकाल में ही अमलेश्वर को नगर पंचायत घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात, बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का लोकार्पण किया

भूपेश बघेल को झटका

पाटन नगर पंचायत में कांग्रेस की हार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए बड़ा झटका है। यहां कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था। पाटन नगर पंचायत में बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। यहां जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 6 प्रत्याशी कल दाखिल करेंगे नामांकन, दुर्ग आ रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

अमलेश्वर में भी बीजेपी जीती

अमलेश्वर नगर पंचायत में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है। अमलेश्वर नगर पंचायत भी पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार दयानंद सोनकर 319 मतों से अपना चुनाव जीत गए हैं। वहीं, नगर निगम की बात करें तो बीजेपी सभी 10 नगर निगम में बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रह है।
महासचिव बने हैं भूपेश बघेल

ये भी पढ़ें :  नीरज चोपड़ा ने जीती पेरिस डायमंड लीग, 88.16 मीटर किया थ्रो, लिया जूलियन वेबर से बदला...

नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया गया है। भूपेश बघेल को पंजाब राज्य का प्रभार भी सौंपा गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment