भूपेश बघेल अपना गढ़ नहीं बचा पाए, पूर्व सीएम की नगर पंचायत में लहराया भगवा, बीजेपी ने दर्ज की बड़ी जीत

दुर्ग
 छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों के रिजल्ट आज घोषित हो रहे हैं। दुर्ग नगर निगम में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है। वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बड़ा झटका लगा है। भूपेश बघेल की नगर पंचायत पाटन में कांग्रेस उम्मीदवार की हार हुई है। भूपेश बघेल, दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं। ऐसे यहां कांग्रेस की हार के बाद एक बार फिर से संगठन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पाटन नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने 601 वोटों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस की हार की वजह आपसी गुटबाजी और बागी उम्मीदवारों का चुनाव मैदान में उतरना बताया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अमलेश्वर नगर पंचायत में भी बीजेपी को जीत मिली है। अमलेश्वर नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हुए थे। इससे पहले यह ग्राम पंचायत थी। भूपेश बघेल के कार्यकाल में ही अमलेश्वर को नगर पंचायत घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें :  CG NEWS : त्योहारी सीजन से यात्रियों की बढ़ी समस्या, 24 अगस्त से 5 सितंबर तक 46 ट्रेन रहेगी रद्द, 8 गाड़ियों के बदले रूट, देखिए पूरी लिस्ट

भूपेश बघेल को झटका

पाटन नगर पंचायत में कांग्रेस की हार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए बड़ा झटका है। यहां कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था। पाटन नगर पंचायत में बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। यहां जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  मूर्ति विसर्जन के दौरान मारे गए युवक के परिवार के सदस्यो ने योगी से की मुलाकात, उचित करवाई की मांग की

अमलेश्वर में भी बीजेपी जीती

अमलेश्वर नगर पंचायत में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है। अमलेश्वर नगर पंचायत भी पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार दयानंद सोनकर 319 मतों से अपना चुनाव जीत गए हैं। वहीं, नगर निगम की बात करें तो बीजेपी सभी 10 नगर निगम में बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रह है।
महासचिव बने हैं भूपेश बघेल

ये भी पढ़ें :  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले इन्वेस्टर्स के साथ डिनर करेंगे सीएम, 18 फरवरी को इंदौर में बैठक, चर्चा आज

नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया गया है। भूपेश बघेल को पंजाब राज्य का प्रभार भी सौंपा गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment