Big Breaking : BJP निकालेगी परिवर्तन यात्रा..शाह करेंगे शुभारम्भ..दंतेवाड़ा और जशपुर से निकलेगी यात्रा

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 05 सितंबर, 2023

 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज एकात्मक परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा में की उन्होंने कहा आज शिक्षक दिवस है, आप सभी के माध्यम से सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

कमर छठ बेटे के लिए उज्जवल भविष्य के लिए उपासना और पूजा करते हैं, मैं सभी माता और बहनों को कमर छठ के पावन पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ये भी पढ़ें :  Vande Bharat Express : मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, रानी कमलापति स्टेशन में PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

भारतीय जनता पार्टी की यात्रा कब शुरू होगी,सभी को जिज्ञासा थी, उसी की जानकारी देने के लिए मैं आप सभी के बीच उपस्थित हूं।
अन्य अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रदेश में परिवर्तन करने के लिए दो परिवर्तन यात्रा निकालने का निर्णय किया गया हैं।

पहली यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से प्रारंभ किया जाएगा। यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए अमित शाह जी दंतेवाड़ा आएंगे। यहां यात्रा 16 दिन तक चलेगी 1728 किलोमीटर की यात्रा होगी, 21 जिलों तक पहुंचेंगे इस दौरान सभा और बड़ी सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। दूसरी यात्रा 16 सितंबर को जशपुर से प्रारंभ किया जाएगा। गुड़िया रानी माता के आशीर्वाद से प्रारंभ किया जाए, जिसे हरि झंडी देने के लिऐ जेपी नड्डा जी आएंगे। यहां यात्रा 12 दिन चलेगी दो संभाग के 14 जिलों तक जाएंगे दोनों यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा और माननीय प्रधानमंत्री जी उसे सभा में आएंगे।

ये भी पढ़ें :  अग्निवीर भर्ती : महासमुंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 और 11 को रायगढ़ में

पहले यात्रा में मैं खुद रहने वाला हूं, दूसरी यात्रा में नारायण चंदेल जी होंगे और अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं। यात्रा के दौरान स्वागत, बड़ी सभा और उसमें हमारे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी आगमन होता रहेगा। यह यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी 84 आम सभा होंगे 85 स्वागत सभा होगी, पांच रोड सो होगा, कुल मिलाकर 2989 किलोमीटर यात्रा होगी। इस सरकार ने हर वर्ग को धोखा देने का काम क्या हैं। छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गड़ बना दिया गया हैं, छत्तीसगढ़ को धन्मांतरण का घर बना दिया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment