Big Breaking : आरक्षण वापस लेने की मांग मुखर…कई शहरों में सामान्य वर्ग का विरोध जारी…रायपुर में रविवार को होगा वृहद स्तर पर मंथन

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 7 जनवरी, 2023

 

छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण 76 प्रतिशत करने से सामान्य युवा नाराज हैं। इसके विरोध में आंदोलन की रूपरेखा बनाने प्रदेश भर के युवा अब कई शहरों में जुटते नज़र आ रहे हैं।

 

रायपुर में रविवार सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन, सामान्य वर्ग की सामाजिक चेतना एवं उनके अधिकारों की रक्षा हेतु कार्य करने वाली स्वतंत्र इकाई 76% असंवैधानिक आरक्षण वापस लेने की मांग करते हुए सामान्य वर्ग हित सुरक्षा हित सुरक्षा आंदोलन बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें स्वस्फूर्त लोगों को आमंत्रित किया गया है कि वे आएं और आरक्षण 76 प्रतिशत करने का विरोध करें।

ये भी पढ़ें :  मई माह के सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस (नेक इंसानों) को एसएसपी ने किया सम्मानित,घायलों की जान बचाने युवाओं को सामने आने की की गई अपील

 

 

 

जानकारी के अनुसार ये बैठक रायपुर अग्रसेन चौक के पास समता कॉलोनी स्थित भीमसेन भवन में रखी गई है। जिसमें लोगों से आने की अपील की गई है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment