शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 700 अंक लुढ़क कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

मुंबई

ग्लोबल मार्केट का मूड खराब नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजारों (US Market) में कल हाहाकार नजर आया, जिससे एक बार फिर से मंदी (Recession) का आहट का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. DOW JONES से लेकर NASDAQ तक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और इसका असर गिफ्ट निफ्टी पर भी दिखा है, जो 200 अंक तक फिसल गया है. बात अगर भारतीय बाजारों की करें, तो सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को Sensex-Nifty भी दबाव में दिखे और कारोबार शुरू होते ही स्टॉक मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) हो गया.  

मंगलवार को US Market में हाहाकार

अमेरिकी बाजार में सोमवार को लेबर डे की छुट्टी के बाद मंगलवार को जब बाजार ओपन हुए, तो अचानक से बड़ी गिरावट आ गई. डाउ जोन्स और नैस्डैक 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए, तो वहीं S&P500 के ज्यादातर सेक्टर लाल निशान पर आ गए. एशियाई बाजारों पर भी इसका असर दिखाई दिया और जापाना का निक्केई भी 3 फीसदी फिसल गया. वहीं US Market मचे इस हाहाकार के बीच बुधवार को गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) करीब 200 अंक गिरकर कारोबार करता नजर आया. चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया के शेयरों में (NVIDIA Share) में सबसे ज्यादा गिरावट आई और ये 10 फीसदी तक टूट गया.

ये भी पढ़ें :  Chhath Parv 2023 : कल दिया जाएगा सूर्य को संध्या अर्घ्य, जानिए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के नियम

खुलते ही धड़ाम हो गए सेंसेक्स-निफ्टी

ग्लोबल मार्केट का मूड खराब होने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया है. बीते कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को बुरी तरह टूटकर खुला. BSE Sensex करीब 700 अंक की गिरावट के साथ 81,845.50 पर ओपन हुआ, जबकि NSE Nifty 190 अंक या 0.73 फीसदी फिसलकर 25,089.95 पर खुला. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 82,555.44 के लेवल पर क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी इंडेक्स 25,279.85 के लेवल पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें :  सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर मोहन सरकार इस अवसर को जन कल्याण पर्व के रूप में मनाएगी

1605 शेयरों में गिरावट

मार्केट ओपन होने के साथ ही इसमें शामिल 1605 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया, जबकि करीब 879 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा 150 शेयर ऐसे थी, जिनकी स्थिती में शुरुआती कारोबार में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. निफ्टी पर BPCL, एशियन पेंट्स (Asian Paints), सन फार्मा (SunPharma), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share) में तेजी दिखी, लेकिन ओएनजीसी (ONGC), हिंडाल्को (Hindalco), विप्रो (Wipro), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और एलटीआईमाइंडट्री (L&T Mindtree) में बड़ी गिरावट आई.

इन शेयरों में अचानक आई बड़ी गिरावट

इस बीच BSE के 30 में से 28 शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.  ONGC Share 2.48% गिरकर 314 रुपये पर, मिडकैप कंपनियों में शामिल GICRE Share 4.66% फिसलकर 401.60 रुपये पर आ गया. तो वहीं MPHASIS Stock में करीब 3% की कमी आई और ये 3036 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. Canara Bank Share 2.15% गिरकर 109.02 रुपये पर आ गया. Ferderal Bank Share भी 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया.

ये भी पढ़ें :  नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में जुटेंगे भारतभर के उद्योगपति और निवेशक

इसके अलावा Infy Share (1.69%), M&M Share (1.40%), Tech Mahindra (1.30%), TCS Share (1.25%) और LT Share 1.23% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

रिलायंस समेत टाटा के ये शेयर फिसले

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच जहां मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर (Reliance Share) मामूली फिसला, तो वहीं टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में गिरावट आई. इनमें Tata Motors Share 0.50%, Tata Steel Share 0.62%, Titan Share 0.86% गिरकर कारोबार कर रहा था.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment