BIG NEWS : आदिवासी बाहुल्य राज्य के शिक्षा मंत्री का निधन…चेन्नई में ली अंतिम सांस…CM ने जताया दुःख

न्यूज़ राइटर डेस्क, 06 अप्रेल 2023

झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया है. उन्होंने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में सुबह 8.40 बजे में अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि जगरनाथ महतो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर चेन्नई भेजा गया था. 56 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. महतो को झारखंड में ‘टाइगर’ कहा जाता था. महतो ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. उनका जन्म 1 जनवरी 1967 को हुआ था. इस खबर के बाद से ही झारखंड में शौक की लहर है. महतो के निधन पर तमाम राजनीतित दलों ने दुख व्यक्त किया है. महतो डूमरी से जेएमएम के विधायक थे. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पीत की है.

ये भी पढ़ें :  कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता, एक आतंकी ढेर

सीएम सोरेन ने जताया दुख

सीएम ने लिखा कि अपूरणीय क्षति! हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

ये भी पढ़ें :  जबलपुर में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अगले ही दिन कोविड से मां ने तोड़ा दम

पूर्व सीएम ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है। लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है। राजनैतिक भिन्नताओं के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। भावभीनी श्रद्धांजलि ???? ॐ शांति ॐ शांति।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment