बिग ब्रेकिंग : ED मामले के बीच नान पर सियासत जारी…CM ने पूर्व CM पर साधा निशाना…नेता प्रतिपक्ष पर भी कही बड़ी बात

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 6 अप्रेल, 2023

 

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी मामलों के बीच नान मामले को लेकर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। आज जशपुर जिले के प्रवास पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूछा किसीएम मैडम कौन हैं? और वो कौनसा डोमेन है, जहां गए पैसे की जांच नहीं हो सकती?

 

ये भी पढ़ें :  Raipur Breaking : रायपुर में डबल मर्डर, युवक ने तलवार से सौतेली मां और भाई को काट डाला, उतारा मौत के घाट

मुख्यमंत्री ने अपनी बात दोहराते हुए पूछा कि सीएम मैडम और सीएम सर कौन है?

 

 

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के दिल्ली दौरे पर सीएम बघेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को प्रदेश की जनता के तरफ से धान खरीदी , नगरनार स्टील प्लांट, जीएसटी संग्रहण, रेलवे के सुचारू परिचालन, जनगणना, जातिगत जनगणना जैसे विषयों पर नारायण चंदेल सहयोग दिलायें।

ये भी पढ़ें :  'अनुभव से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं'- शैलेश...बीस लाख की निधि से ज्येष्ठ नागरिक संघ के “अनुभव भवन” उन्नयन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक

 

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment