विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों का पक्षी अवलोकन

भोपाल 
पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा बुधवार को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में भोपाल जिले के ईको क्लब विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा जन-मानस के लिये पक्षी अवलोकन कराया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 40 प्रतिभागी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें :  नर्मदापुरम में आबकारी विभाग ने 59.84 लाख की शराब पर चला बुलडोजर:आबकारी विभाग ने जब्त कर नष्ट करवाई

पक्षी विशेषज्ञ श्री मोहम्मद खलिक एवं डॉ. संगीता राजगीर ने प्रतिभागियों को भोपाल में आने वाले प्रवासी पक्षियों का अवलोकन एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें कोयल, ग्रे-हेरान, लिटिल कारमोरेंट, इंडियन रोबिन, रोज रिंग पैराकिट, व्हाइट थ्रोटेड किंग फिशर के बारे में बताया गया। साथ ही विभि‍न्न पक्षियों द्वारा बनाये जाने वाले घोंसले तथा पक्षियों के पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण में भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें :  छत्रसाल के देशज समारोह, बुन्देली गायन की प्रस्तुति

विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम “Ending Plastic Pollution Globally” के संदर्भ में प्लास्टिक से पक्षियों को हो रही समस्याओं तथा प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिये विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को एप्को द्वारा रिसाइकल पेपर से निर्मित संसाधन सामग्री उपलब्ध कराई गई एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

ये भी पढ़ें :  प्रदेश में अब तक 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीदी, 30 अप्रैल स्लाट बुकिंग की लास्ट डेट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment