BJP का अब छत्तीसगढ़ में बुलडोजर अवतार…. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमारी सरकार बनी, तो यहां भी अपराधियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर’

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 17 अप्रैल, 2023


‘छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने वाले दहशतगर्दों के घरों में अब बुलडोजर चलाने की आवश्यकता है। राज्य में शांति की स्थिति बहाल करने के लिए अब यहां बुलडोजर चलाना अनिवार्य हो गया है।’ यह कहना है छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव का।

रविवार की देर शाम सुदर्शन न्यूज़ के राज्य ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा से भाजपा प्रदेश मुख्यालय में खास बातचीत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है। जिसकी वजह से लोगों के मन में अब इस सरकार को बदलने की मानसिकता घर कर चुकी है। इसके साथ ही युवाओं पर पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर अरुण साव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें :  CM विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में स्थित कोसमनारा महादेव का वीडियो किया शेयर और कहा "महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे"

‘शांति बहाली के लिए बुलडोजर कार्यवाही आवश्यक’

सुदर्शन न्यूज़ से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा जिस तरह से अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, इस बात की ओर इशारा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने बातचीत में कहा कि 2023 में जीतने के बाद मुख्यमंत्री कोई भी बने, लेकिन यह बात बहुत आवश्यक है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की शांति को जिस प्रकार से नजर लगी है, जिस तेजी से घटनाएं घट रही हैं, ऐसे में यहां अपराधियों पर बुलडोजर चलाने की आवश्यकता है और हमारी सरकार बनी, तो निश्चित रूप से ऐसे लोगों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान: हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि

बातचीत में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? लेकिन जो आवश्यकता महसूस हो रही है, अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जाने यानी की बुलडोजर चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध जिस तेजी से बढ़ा है, उसे रोकने के लिए यह करना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें :  ब्रेकिंग : कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर रायपुर पुलिस का बीजेपी के 8 नेताओं को नोटिस, हेट स्पीच मामले में मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए यह कार्यवाही अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं को नोटिस जारी किए जाने समेत अनेक मुद्दों को लेकर बातचीत की है। इसका प्रसारण सुदर्शन न्यूज़ सोमवार को दिनभर किया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment