Breaking : आज राजभवन जायेंगे CM साय, कौन बनेगा मंत्री? इसपर होगी चर्चा, एक मंत्री का इस्तीफ़ा हुआ स्वीकार

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 22 जून 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह राजभवन जाएँगे, इस दौरान वे राज्य की राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाक़ात करेंगे। सीएम हाउस से मिली जानकारी के अनुसार वे आज सुबह 11 बजे राजभवन जाएँगे।

 

ग़ौरतलब है कि राज्य में मंत्री पद के दो पद रिक्त हैं, ऐसे में राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मंत्रियों के रिक्त पदों को लेकर चर्चा होगी, साथ ही विधानसभा मानसून सत्र के अधिसूचना को लेकर भी चर्चा की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें :  CG Teacher Appointment Letter : राजीव युवा मितान सम्मेलन कल, दो हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

 

राज्यपाल ने बृजमोहन का इस्तीफा किया मंजूर

इससे पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सलाह पर बृजमोहन अग्रवाल का 20 जून 2024 को मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को ही इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें :  CM साय से जु-जित्सु खिलाड़ियों ने की मुलाकात..साय ने खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर दीं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं

उल्लेखनीय है कि बृजमोहन अग्रवाल ने 19 जून को ही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा था। ज्ञातव्य है कि बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा निर्वाचन 2024 में रायपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment