Breaking : PM मोदी पर X में युवती ने की अभद्र टिप्पणी, तो संघ ने की माँग-‘पुलिस स्वतः संज्ञान ले और कार्यवाही करे, वरना सड़क की राजनीति के लिए हम तैयार हैं’

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 8 अगस्त 2024

सोशल मीडिया वैसे तो विचार साझा करने का माध्यम है, पर बहुतों के लिए ये वैचारिक गंदगी फैलाने का उपक्रम बन चुका है। ऐसे ही एक खाते से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी किये जाने से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसका जमकर विरोध शुरु हो गया है, साथ ही कड़ी कार्यवाही की माँग हो रही है।

ये भी पढ़ें :  उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली, केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई, रुड़की में घना कोहरा छाया रहा और शीतलहर चली

दरअसल डिप्टी तिवारी नामक खाते से पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी किये जाने के बाद छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के संगठक वीरेंद्र दुबे ने उक्त युवती पर कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है।

अपने सोशल मीडिया खाते में छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के संगठक वीरेंद्र दुबे ने लिखा है,

प्रिय @CG_Police @RaipurPoliceCG !

ये महिलादीप्ति तिवारीजो कि छत्तीसगढ़ निवासी है, ये देश के प्रधानमंत्री को उनके पिता के नाम सहित बहुत गंदीगाली दे रही है। ये बहुत ही घटिया और संगीन अपराध है। छत्तीसगढ़ में ऐसे अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनीचाहिए, ये  प्रदेश की शांति भंग करने का कुत्सित प्रयास है, हमारा प्रदेश ऐसे कृत्यों की वजह से देश में कुख्यात नहींहोना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  बंद होंगी 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग क्लासेस, आदेश नहीं माने तो 1 लाख का जुर्माना, गाइडलाइन जारी

मैं, वीरेंद्र दुबे (संयोजकछत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ) इस पर तत्काल कार्यवाही और सख्त कार्यवाही की मांग करता हूं, पुलिस स्वतः संज्ञान ले और कार्यवाही करे, वरना सड़क की राजनीति के लिए हम तैयार हैं, किसी भी स्थिति में राष्ट्रप्रधान का अपमान हम नहीं सहेंगे।

@vishnudsai @ArunSao3

@vijaysharmacg @SantoshSinghIPS

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के 77वीं वर्षगांठ की दी शुभकामनाएं...कहा कठिन संघर्ष, त्याग और बलिदान से मिली है आजादी 

अब देखना है कि देश के प्रधानमंत्री पर गांडीव टिप्पणी करने वाली युवती पर कब और क्या कार्यवाही होती है?

(उक्त समाचार का फ़ॉलोअप भी आपको बताया जाएगा)

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment