नेहा शर्मा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 28 जनवरी, 2023
छत्तीसगढ़ में पाठ्य पुस्तक निगम में 130 करोड़ का घोटाला किए जाने की खबर पिछले दिनों एक पोर्टल पर प्रकाशित हुई। जिसपर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए पूर्व वरिष्ठ आईएएस और भाजपा कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि सत्ता खिसकते देख सभी इस अंतिम साल में मलाई बटोरना चाह रहे हैं।
चोरी करने में महारत हासिल कर चुके @INCChhattisgarh के छोटे-छोटे नेता भी अपनी पैसे की हवस से छत्तीसगढ़ को लूटने में लगे हैं।@bhupeshbaghel राज में ऐसे सभी को मौक़ा मिल रहा है। अब इन लुटेरों से राज्य को बचाना ज़रूरी है नहीं तो ये छत्तीसगढ़ बेच खाएँगे। https://t.co/wNcxN9sYyg pic.twitter.com/7Iqm1beY2b
— Ganesh Shankar Mishra, IAS Retd. (@gsmishraCG) January 27, 2023
मिश्रा ने कहा की भूपेश बघेल के राज में कोयला और रेत के बाद अब बच्चों की पुस्तकों तक को काली कमाई का ज़रिया बना लिया गया है। टेलीफ़ोनिक बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में डर और चिंता है। अपने मुखिया को भ्रष्टाचार करता देख, कांग्रेसी यही सीख रहे हैं और इसी को अपना ध्येय बना लिया है।
उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में शुक्ल बंधु, नंदकुमार पटेल, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल और महेंद्र कर्मा जैसे क़द्दावर और प्रभावशाली लोग हुआ करते थे, जिनकी जनता पर गहरी पकड़ होती थी, लेकिन अभी की प्रदेश कांग्रेस देख पार्टी के पुरखे भी बेहद दुखी और शर्मिंदा होते होंगे।