CCL 2023 : भारतीय क्रिकेटर्स के बाद अब रायपुर में फ़िल्मी सितारे करेंगे चौके-छक्कों की बरसात, इस दिन होगा लीग का पहला मैच…

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 09 फ़रवरी, 2023

रायपुर। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की शुरुआत 18 फरवरी से हो रही है और ये लीग 19 मार्च तक चलेगी। सीसीएल में भारत में मौजूद प्रमुख फिल्म इंडस्ट्रीज जैसे बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजपुरी और रीजनल सिनेमा के फिल्म अभिनेताओं की टीमें शामिल होती हैं। बता दें कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत साल 2011 में हुई थी। साल 2011 में इसे 4 टीमों के साथ शुरू किया गया था जिसके बाद अगले सीजन में दो और टीमों को जोड़ा गया था। बाद में इसमें और टीमें भी खेलने लगीं। सेलिब्रेटी लीग में बॉलीवुड़, भोजपुरी, तमिल, कन्नड़, बंगाल के अभिनेता व कुछ रणजी प्लेयर्स खेलते हुए नजर आते हैं। इस बार आपके चहेते सितारे रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : प्रदेश के 5 युवा बने सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा के लिए हुए तैयार

18 एवं 19 फरवरी को फिल्मी कलाकारों के मध्य होगा दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बुधवार शाम उनके निवास कार्यालय में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देवल, सोहैल खान, वेंकटेश और किच्चा सुदीप सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय कर्मचारी को अब 42 दिन की अतिरिक्त छुट्टी देगी सरकार, करना होगा बस ये काम

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment