उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 07 अप्रैल, 2023
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखा है। यह पत्र प्रधानमंत्री से भाजपा विधायकों की मुलाकात को लेकर है। इसमें उन्होंने 11 बिंदु लिखकर कहा है कि, इन 11 मांगों की पूर्ति के लिए आप लोग प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करेंगे।
भूपेश ने कहा, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से निरन्तर अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों से गुहार लगाई जा चुकी है। विधानसभा चुनाव को देखकर आप लोगों को अब राज्य के नागरिकों के हितों की याद आ गई है। उन्होंने कहा है कि इन मांगों को आप प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।
पत्र में हैं 11 मांगें…..
जी.एस.टी. क्षतिपूर्ति की राशि की बहाली।
4000 करोड़ की लंबित कोल रायल्टी।
धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर राज्य से चावल का संग्रहण।
सभी यात्री ट्रेनों का पुनः नियमित परिचालन।
राज्य के उद्योगों हेतु कोयले एवं आयरन ओर की निर्बाध आपूर्ति । 6. नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने से रोकना।
जनगणना, ओ.बी.सी. जनगणना एवं एस.ई.सी.सी. सर्वे।
आरक्षण विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करना।
चिटफंड घोटाले के पीड़ितों की राशि डकारने वाले कंपनियों से वसूली।
मेट्रो रेल चलाने हेतु आवश्यक सहयोग ।
रायपुर में अंतराष्ट्रीय हवाई सेवा आरंभ करना तथा कार्गो हब बनाना, बिलासपुर में हवाई सेवा विस्तार तथा अंबिकापुर को हवाई सेवा से जोड़ना।