नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 12 मई, 2023
रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज गृह विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की। यह बैठक अब समाप्त हो गई है। गृह मंत्री साहू पुलिस अधीकारियों की बैठक ले रहे थे, जिसमें मुख्य रूप से डीजीपी अशोक जुनेज, नक्सल ऑपरेशन के आईजी ओपी पॉल, प्रदीप गुप्ता सहित राज्य स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, बजट राशि और कामकाज को लेकर बैठक में समीक्षा हुई, गृह विभाग से जुड़े हुए सभी विषयों और प्रोजेक्ट पर मंथन किया गया है।अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की गई। ट्रांसफर को लेकर चर्चा हुई, तीन साल से ज्यादा जो अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं, उनके ट्रांसफर को लेकर निर्देश दिए गए हैं। नक्सल मूमेंट और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया गया है कि सूचना दें, ROP को लेकर भी व्यवस्था तय की गई है।
शराब बिक्री को लेकर भाजपा के आरोपों पर कहा – हमारा विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। गृह विभाग के कामकाज से जुड़ी काम और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा- कांग्रेस की सरकारों को अस्थिर करने के लिए ईडी का प्रयोग कर रही है। ACB और EOW से कांग्रेस की जांच की मांग पर कहा की, हमें जहाँ से भी शिकायत मिलती है, कार्रवाई करते हैं।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह मंत्री आवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, आज गृह विभाग की समीक्षा बैठा रखी गई थीं। मूल उद्देश्य था, बजट में जो प्रधान हमारे विभाग के लिए किया गया था, उसको आगे बढ़ाना थाना, चौकी और अन्य भी जो काम किया गया हैं, उसमें कितने उपलब्धि हासिल की, कहां कमजोरी रही हैं कहां हमको और काम करने की जरूरत हैं, इस प्रकार के सभी विभागों को लेकर हम चर्चा किया हैं। होम डिपार्टमेंट, जेल विभाग गुप्ता विभाग, नगर सैनिक, अग्नि शमन, विभागों से बारिकी से चर्चा किया हैं, उसने भी काम हुआ उसमें और भी बेहतर हो सकते हैं हम बात किये हैं। कुछ निर्देश भी समय समय पर हम देते रहते हैं हत्याकांड, बलात्कार, चोरी, डकैती , नक्सली, अपहरण, अन्य क्राइम की समीक्षा किया। ट्रांसफर तीन तीन साल में किया जाता हैं, चुनाव आयोग की उसके ऊपर भी ध्यान रहता है, उससे पहले ही हम आरक्षक से लेकर एडिशनल एस पी तक किया हैं। डायल 112 हमारा सभी जिलो में चल रहा हैं, उसको और विस्तार देना है उससे अच्छा परिणाम आया है। साइबर के लिए जो थाने थे उसको बढ़ाने पर चर्चा हुई।