CG Breaking : मोहन मरकाम की छुट्टी, सांसद दीपक बैज बने नए पीसीसी अध्यक्ष, सीएम बघेल ने दी बधाई

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 12 जुलाई, 2023

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है। आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही थी। इस बीच कांग्रेस हाइकमान ने सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया है। इससे पहले मोहन मरकाम पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। दीपक बैज बड़े आदिवासी नेता माने जाते है। चुनाव से पहले पीसीसी चीफ का बदलना बड़ा राजनीतिक फैसला माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  नवंबर के शुरुआती दिनों में कई त्योहारों और खास दिनों के कारण स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंकों में छुट्टियां रही

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार। वहीं उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने ट्वीट किया कि दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त होने के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और सुस्वागतम। मोहन मरकामको छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में वर्षों तक संगठन को दी गई सेवाओं और नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment