CG Politics : भाजपा पर्यवेक्षक पहुंचे रायपुर, विधायक दल की बैठक आज, सीएम के नाम का आज होगा एलान

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 10 दिसंबर, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सीएम के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो जाएगा। आज विधायक दल की बैठक होगी। सभी विधायक दोपहर 12 बजे भाजपा के रायपुर स्थित ऑफिस में पहुंचेंगे। भाजपा के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम रायपुर में नव निर्वाचित विधायकों के साथ दोपहर में बैठक करेंगे।

सीएम पद की रेस में रमन सिंह

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में ACB ने RI अश्विनी और पटवारी धीरेंद्र को रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन के सीमांकन की माँगी थी रकम

छत्तीसगढ़ में सीएम पद की दावेदारी की रेस में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह एक प्रबल दावेदार के रूप में पहले नंबर पर हैं। हालांकि, छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने के बाद 2018 के चुनाव में भाजपा को बड़ी हार मिली। लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ की सियासत में रमन सिंह पार्टी के सबसे बड़े चेहरा माना जाता है। 15 साल राज करने के बाद रमन सिंह गरीबों के डॉक्टर और चाउर वाले बाबा के नाम से भी मशहूर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम अंतर्गत हुए विविध आयोजन,मुक्तिधाम में किया गया वृक्षारोपण

रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में पर्यवेक्षक
छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में भाजपा कार्यालय में मुलाकात की।

 

पर्यवेक्षकों के निर्णय का इंतजार : ओम माथुर

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पर्यवेक्षक क्या निर्णय करते हैं, उसी का इंतजार है। भाजपा के सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनेगा और चौकाने वाला नाम सामने आएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment