CGBSE Board 10th, 12th Result Date 2023 : सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट जल्द होगा जारी, बोर्ड ने दिया बड़ा अपडेट

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 08 मई, 2023

छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम लगभग तैयार कर लिया है। बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं। हालांंकि बोर्ड की ओर से दावा किया जा रहा है कि मई के दूसरे सप्‍ताह यानि 15 मई तक परीक्षा परिणाम जारी कर कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच बोर्ड रिजल्‍ट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।

जानकारी के अनुसार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा जल्‍द ही छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। स्‍टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के साथ चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  बिग ब्रेकिंग : प्रश्नकाल शुरु होते ही उठा JJM का मुद्दा, BJP विधायकों ने कहा-'ये 100 करोड़ के घोटाले का मामला है...', मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने जांच की मांग की, सदन से विपक्ष ने किया वॉकआउट

मिली जानकारी के अनुसार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 मई तक घोषित किए जा सकते हैं। माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार कापियों के मूल्‍याकंन का काम पूरा हो गया है। प्रदेशभर में बने मूल्यांकन केंद्रों से विषयवार अंकों की सीट बनाकर माशिमं को भेज दिए गए हैं। बोर्ड कार्यालय में अंक चढ़ाने का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें :  भूपेश सरकार के नवा छत्तीसगढ़ में बढ़ा अपराध, NCRB की रिपोर्ट में खुली कानून व्यवस्था की पोल- अरुण साव

साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा

बतादें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्‍तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : धान खरीदी पर आज होगा बड़ा फैसला, मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक सुबह 11 बजे से

बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को पूरी हो गई थी। परीक्षाओं के बीच में ही कापियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था। माशिमं मई के दूसरे पखवाड़े तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में जुटा है। पिछले साल भी 14 मई को दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment