चलाबो भौंरा, चढ़बो गेड़ी, सब ल हैप्पी हरेली..हरेली में खुशियां बिखरेंगी मुख्यमंत्री निवास में, आयोजन की तैयारी का उत्साह जोरशोर से

उर्वशी मिश्रा, न्यूज़ राइटर, रायपुर, 2 अगस्त, 2024

हरेली के उल्लास को संजोने मुख्यमंत्री निवास परंपरागत तरीके से सजाया जा रहा है। हरेली के दिन 4 अगस्त को यहांकिसान भाइयों के हल खुरपी नजर आयेंगे। गेड़ी में लोगों का उत्साह नजर आयेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनकेमंत्रिमंडल सहयोगी तथा अतिथिगण इस अवसर पर हरेली का आनंद लेंगे और परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करेंगे।

 

हरेली तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री सबसे पहले विधिविधान से कृषि उपकरणों की पूजा करेंगे। हरेली के अवसर पर पूरेछत्तीसगढ़ अंचल में लोग अपने अपने लोकगीत गाते हैं और नृत्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अंचल के सभीनृत्य एवं लोकगीतों का आयोजन करने कहा है ताकि पूरा छत्तीसगढ़ समवेत रूप में मुख्यमंत्री निवास में अपने पूरेसांस्कृतिक वैविध्य में नजर आये।

ये भी पढ़ें :  मैक्सिको और चीन पर आज से अमेरिका टैरिफ लगाने जा रहा, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा

 

करमा, राउत नाचा के सुंदर गीतों और लयबद्ध नृत्य के साथ आयोजन की शुरूआत होगी। फिर परंपरागत खेलों काआयोजन होगा। इसमें डंडा, भौंरा, बांटी जैसे खेल होंगे। हरेली आयोजन में सबसे यादगार गेड़ी होती है गेड़ी में चलकरलोग पुराने दिनों को याद करेंगे।

 

मुख्यमंत्री इस अवसर पर हरेली त्योहार से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करेंगे। साथ ही वे जनमानस को हरेली कासंदेश भी देंगे। इस बार हरेली इस मायने में भी खास है कि पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नामलगाने का संदेश दिया है और छत्तीसगढ़ में

ये भी पढ़ें :  Big Breaking : दिल्ली में सिंहदेव और सोनिया गांधी की मुलाकात...मिनटों तक इन बातों पर हुई चर्चा...10 जनपथ स्थित आवास में हुई मीटिंग

 

 

मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में लोग बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं। चूंकिहरेली त्योहार प्रकृति का ही त्योहार है इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में प्रदेश के नागरिकों से कहा है कि धरती मां नेहमें अमूल्य संसाधन दिये हैं। छत्तीसगढ़ की धरती बहुत सुंदर धरती है। अपनी धरती मां का श्रृंगार करने एक पेड़ जरूरलगाएं। इस दिन पूरे प्रदेश में लोग पौधे लगाएंगे।

ये भी पढ़ें :  Exclusive ब्रेकिंग : RERA का अध्यक्ष कौन होगा? इसका निर्णय करने सोमवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक...अध्यक्ष बनने अधिकारियों ने दिखाई जमकर दिलचस्पी

 

 

हरेली त्योहार में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही  किसान भाइयों को भी कृषि उपकरणों का वितरणकिया जाएगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment