श्रम स्टार रेटिंग : एक नवीन सूचकांक जो उद्योग की साख बढ़ायेगा

 

श्रम सचिव रघुराज राजेन्द्रन 19 अगस्त को उद्योगों के प्रतिनिधियों से वर्चुअल करेंगे विचार विमर्श

भोपाल

श्रम स्टार रेटिंग की अवधारणा और व्यापार उद्योग जगत में इसकी उपयोगिता के संबंध में श्रम सचिव रघुराज राजेन्द्रन 19 अगस्त को प्रात: 11 बजे उद्योगों के प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार विमर्श करेंगे। श्री रघुराज राजेन्द्रन ने उद्योग जगत के विभिन्न संगठनों से इस विचार विमर्श में भाग लेने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  बोल बम की गूंज से शिवमय हुआ ओंकारेश्वर, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

श्रम स्टार रेटिंग एक ऐसी अवधारणा है जो कि किसी उद्योग विशेष की श्रम संबंधी योग्यताओं, मानकों के पालन का प्रमाणीकरण कर सकती है। इसमें उद्योग एवं प्रबंधन की नीतियों का आंकलन किया जाता है। यदि इस दिशा में कार्य करते हुए एक सूचकांक (इन्डेक्स) बना सकें जो किसी उद्योग या व्यवसाय की श्रम और पर्यावरण मित्रता की गणना करता है तो यह सूचकांक उत्पाद के बेहतर विपणन (मार्केटिंग) में सहायक हो सकता है। यह सूचकांक उद्यम द्वारा सेवा/उत्पाद में स्टार रेटिंग की तरह प्रदर्शित किया जा सकता है। इस रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्पादों को विपणन में सहायता दी जा सकती है। जिससे उनके उपभोक्ता और निवेशक, दोनों ही उत्पाद और निवेश में प्रोत्साहित होंगे। यह ईएसजी एनवायर्नमेंट सोशल एंड गवर्नेंस मानकों के समान होगा, जिन्हें निवेशक एक मापदंड के रूप में अपनाते हैं।

ये भी पढ़ें :  लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पहली बड़ी रैली, राहुल-प्रियंका भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment