चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है, मगर इस मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है, मगर इस मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार हरफनमौला मिचेल मार्श पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद इसकी पुष्टि की है। मार्श का आगामी आईपीएल सीजन में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें, आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होगा और मार्श इस सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें :  न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जनवरी में होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज से पहले ICC का दल पहुंचा पाकिस्तान

पहले खबर थी कि मिचेल मार्श को स्ट्रेस फ्रैक्चर है, मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रीय चयन पैनल और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष मेडिकल टीम ने चोट के कारण मार्श को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, क्योंकि रिहैब के बावजूद भी वे ठीक नहीं हो पाए हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हाल के हफ्तों में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया, जिसके कारण एनएसपी ने मार्श के रिहैब की एक लंबी अवधि पूरी करने का लॉन्ग टर्म फैसला लिया। मार्श अब खेल में वापसी की योजना के तहत कुछ समय तक आराम और रिहैब से गुजरेंगे। एनएसपी समय आने पर मार्श के रिप्लेसमेंट पर निर्णय लेने के लिए बैठक करेगी।"

ये भी पढ़ें :  वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने के बाद भी D Gukesh को नहीं मिलेंगे ₹11 करोड़

मार्श भारत के खिलाफ हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के बाद से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, और सिडनी में सीरीज के आखिरी मैच से पहले उनकी जगह स्क्वॉड में ब्यू वेबस्टर को शामिल किया गया था। मार्श ने 2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने 107.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 49.00 की औसत से 441 रन बनाए, जिसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ शतक शामिल हैं। मार्श के चोटिल होने के बाद मिडिल ऑर्डर में ऐलेक्स कैरी के लिए जगह खाली हो गई है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment