उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 27 अगस्त, 2023
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बघेल बलौदा बाजार जिले के दौर पर रहेंगे। यहां पर वह तीन विधानसभाओं में आयोजित कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित दौरे के अनुसार मुख्यमंत्री 11.30 बजे रायपुर से रवाना होंगे। बलौदा बाजार के कसडोल विधानसभा पहुंचकर संकल्प शिविर में शामिल होंगे। उसके बाद बलौदा बाजार विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। साथ ही भाटापारा विधानसभा के संकल्प शिविर में भी शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री 3.35 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय ओबीसी महासम्मेलन में शामिल होंगे।
Share