Chhattisgarh : अनियमित कर्मचारियों का निश्चितकालीन धरना आज से… 54 विभाग के अनियमित कर्मचारी देंगे धरना, उचित निर्णय नहीं लेने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 16 जनवरी, 2023

छत्तीसगढ़ में आज से प्रदेश के अनियमित कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर 20 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे । दरअसल, काफी लंबे समय से अनियमित कर्मचारी समय-समय पर प्रदर्शन कर रहे हैं । कर्मचारी संगठनों ने बताया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी, तो 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे । ऐसे में आने वाले दिनों में सरकारी कामकाज पूरी तरीके से प्रभावित रहा सकता है ।

 

बड़ा चुनावी मुद्दा हो सकता है

 

राज्य में इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले अगर अनियमित कर्मचारियों की मांग नहीं पूरी होती है, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा हो सकता है । दरअसल, रविवार को रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में अनियमित कर्मचारियों ने एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दोनों को ही न्योता दिया गया था। बैठक में केवल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ही शामिल होने पहुंचे। उन्होंने इस बैठक में कर्मचारियों की मांग को जायज ठहराते हुए 2023 में चुनाव जीतने पर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-बालोद में सहकारी समितियों में नियुक्ति की फर्जी लिस्ट वायरल, सर्व आदिवासी समाज भी आया झांसे में

 

अनिश्चितकालीन हड़ताल 30 जनवरी से

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने बताया है कि सरकारी विभागों में काम कर रहे संविदा कर्मचारी 16 से 20 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। 16 से से 19 जनवरी तक जिला स्तर पर हड़ताल चलेगा, इसके बाद 20 जनवरी को लाखों कर्मचारी राजधानी रायपुर कूच करेंगे। महासंघ ने चेतावनी दी है कि 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के बारे में यदि सरकार उचित निर्णय नही लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

तरह – तरह से करेंगे प्रदर्शन 

कोलहू का बैल का चित्रण एवं प्रदर्शनी
(यह संदेश संविदा कर्मचारियों की वर्तमान परिस्थितियों को दर्शाता है। न तो 62 वर्ष की नौकरी की सुरक्षा, न ही सही ढंग से वेतन, न ही अनुकम्पा नियुक्त, और न ही अन्य शासकीय सेवकों की भांति अन्य कर्मचारी सुविधाऐं)

ये भी पढ़ें :  Raipur Crime : खाने में चावल नहीं बना, तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या, गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट....

इलेक्ट्रानिक मेल Email (नियमितीकरण हेतु समस्त संविदा कर्मचारी अपने-अपने व्यक्तिगत ईमेल के माध्यम से नियमितीकरण हेतु शासन को मेल करेंगे।)

17 जनवरी (द्वितीय दिवस)
कुम्भकरणी नींद से जगाना एवं भैंस के आगे बीन बजाना का चित्रण – (शासन द्वारा वादों को 04 साल से लंम्बित रखना एवं गठित कमेठी द्वारा नियमितीकरण के संबंध में विलम्ब करना) चलचित्र गतिविधियां)

ट्विटर twitter धरना स्थल पर ही सभी एक साथ ट्विटर का उपयोग कर उसी समय केंद्रीय कांग्रेस के केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय नेताओं को धरना स्थल से ही ट्वीट कर वादे को पूरा करने हेतु संदेश भेजना।

18 जनवरी (तृतीय दिवस)
मनोकामना श्रीफल एवं रैली ज्ञापन रैली
जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम नियमितीकरण का ज्ञापन व श्रीफल सौपेंगे। जिसमें खुले में आप लाल कपड़े में श्रीफल सामने की ओर रख कर नारेबाजी करते हुए रैली के माध्यम से पोस्ट आफिस तक जा कर मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें :  CG Breaking : मोहर्रम के दावत के लिए गौवंश को मारकर 100 किलो मांश का बटवारा करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

19 जनवरी चतुर्थ दिवस
रायपुर प्रस्थान हेतु विजय तिलक एवं विजय पताका सौपना (रायपुर चलो, रायपुर चलो)
जिले के संविदा कर्मचारी 20 जनवरी को धरना स्थल बुढ़ातालब रायपुर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने हुंकार ।

20 जनवरी पंचम दिवस
संविदा से आजादी :-
संविदा से आजादी के लिए सभी के हाथों में तिरंगा झण्डा अनिवार्य होगा व अपनी इच्छानुसार महापुरूषों एवं क्रांतिकारी वेशभूषा में भी होंगे। राष्ट्रपिता, बापू, महात्मा गाँधी- मोहनदास करमचन्द गाँधी, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, चाचा- जवाहर लाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, युवा तुर्क – चंद्रशेखर, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर, दादा मुनी – अशोक कुमार, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई एवं छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों व छत्तीसगढ़ी वेशभूषा- किसान, गेड़ी, कर्मा, पंधी, राऊत नाचा के पोषाक आदि जो ध्यान आकृषित करेंगे।
रायपुर में धरना स्थल पर मंचीय भाषण, एवं गीत कविता के उपरांत रैली तिरंगा झण्डे व विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment