Chhattisgarhiya Olympics : राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू… सीएम बघेल ने किया उद्घाटन… 10 जनवरी को होगा समापन

 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 08 जनवरी, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुरू होने जा रहा है। इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का CM भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया। बता दें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 10 जनवरी तक होगा। जिसमें 14 खेल खेले जाएंगे। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें :  Balauda Bazar Road Accident : बरातियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत में 80 घायल, एक की मौत, 20 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सभी 14 खेल विधाओं की प्रतियोगिता सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय खेल परिसर और स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित किए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह और समापन समारोह में प्रतिभागियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाऐंगे। समापन समारोह में आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी। समापन समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा-रायपुर में 10 जनवरी की शाम में किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए 07 जनवरी से 09 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी जिसे बदल कर 8 से 10 जनवरी कर दिया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment