यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया गहरा दुख…. ट्वीट कर दी देवराज को श्रद्धांजलि

 

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 26 जून, 2023 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गयी। रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। इसी बीच ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई है। ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में वायरल थे देवराज पटेल। आज रायपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें :  पेंड्रा ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में घुसी, ड्राइवर और हेल्फर को आई गंभीर चोंट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे ओम् शांति:।

ये भी पढ़ें :  Good News : पर्यावरण को अनुकूल बनाने ग्रुप डिस्कशन का आयोजन...कलिंगा विवि और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने जीवन शैली और युवा संसद के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन

आपको बताते चलें कि, देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे। लेकिन रायपुर जिले में वीडियो के सिलसिले में रहते थे। इसी बीच सोमवार को भी एक वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक के शिकार हो गए है। हादसे के बाद मौके पर ही देवराज पटेल की मौत हो गई है। उनका पूरा परिवार भी गांव में ही रहते है। पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी करते हैं। वहीं देवराज पटेल के एक और भाई हेमंत पटेल हैं।

ये भी पढ़ें :  CG NEWS : मंत्री की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए हैदराबाद रेफर, सीएम ने फोन कर पूछा कुशलक्षेम

 

न्यूज राइटर की टीम इस दुखद घटना में मृत देवराज पटेल को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देता है। भगवान मृतात्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति:।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment