मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने काशी के पूर्व विधायक दादा श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर किया शोक व्यक्त

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दादा के नाम से लोकप्रिय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी के निधन पर ट्विट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि परिवार ने अपना एक समर्पित और सच्चा सिपाही खो दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि आपके जीवन का हर क्षण राष्ट्र सेवा और लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मध्यप्रदेश को जल्द ही एक नए टाइगर रिजर्व पार्क की सौगात मिलने जा रही

दादा श्याम देव राय चौधरी काशी से विधायक थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनके निधन को काशी सहित सम्पूर्ण राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शान्ति दें एवं शोकाकुल परिवार को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति व संबल प्रदान करें।

ये भी पढ़ें :  मध्यप्रदेश में 15 नवंबर के बाद ठंड बढ़ने के आसार, तापमान 2 डिग्री कमी आएगी

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment