मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दिव्यांगजनों को वितरित करेंगे हितलाभ

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  आज पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रजत जयंती ऑडिटोरियम में आयोजित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर लोक-निर्माण विभाग में चयनित दिव्यांगजनों को  नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। मुख्यमंत्री पात्र हितग्राहियों को सहायता उपकरणों का वितरण करेंगे, साथ ही उन्हें दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें :  भारतीय जनता पार्टी ने जारी की जिला अध्यक्षों की चौथी लिस्ट, 15 जिलों में हुई अध्यक्ष की नियुक्ति, यहां देखें लिस्ट किसे मिले जिम्मेदारी

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, भोपाल सांसद श्री आलोक शर्मा, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, तथा भोपाल दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री भगवानदास सबनानी सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment