नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई 

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर 

 

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, माननीय सी.पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

 

उन्होंने आगे कहा कि, एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में, आपने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पद तक पहुँचने का गौरव प्राप्त किया है, आपका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल है।

ये भी पढ़ें :  राफेल और तेजस नहीं, अब अदृश्य 'अभिमन्यु' देगा दुश्मनों को चुनौती, S-400 और THAAD भी रह जाएंगे असहाय

आपके दूरदर्शी नेतृत्व और गहरे प्रशासनिक अनुभव न्याय, समानता और विकास के मूल्यों को नई ऊँचाइयों पर स्थापित करेंगे। वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के उत्थान के प्रति आपकी निष्ठा सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय प्रगति को और सुदृढ़ बनाएगी। यह सफलता आपके विश्वास, कड़ी मेहनत और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

ये भी पढ़ें :  शेयर बाजार में धमाल: सेंसेक्स 1022 अंक उछला, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ और आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।

 

 

आपको बताते चलें कि, सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है। उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर जीत हासिल की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 781 में से 767 मत पड़े। NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।

ये भी पढ़ें :  RSS चीफ मोहन भागवत का बयान, हम यहां प्राचीन काल से रह रहे हैं, हमें अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment