मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभी रेंज के आईजी और एसपी की ली बैठक, पुलिस विभाग की छवि से ही बनती है सरकार की छवि- विष्णुदेव साय,अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

रविश अग्रवाल, न्यूज़ राईटर, रायपुर,दिनाँक 10फरवरी2024

 

छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद पुलिस विभाग की बड़ी बैठक हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस मुख्यालय में सभी रेंज के आईजी और एसपी की बैठक ली। सीएम साय ने X पर लिखा, आज नवा रायपुर, अटल नगर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सम्मेलन में शामिल हुआ।

ये भी पढ़ें :  उप मुख्यमंत्री अरुण साव नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिनों तक करेंगे मंथन

इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग की छवि से ही सरकार की छवि बनती है। इसलिए पुलिस अफसर इसका विशेष ध्यान रखें और जिस विश्वास से जिम्मेदारी दी गई है उसका कड़ाई से पालन करें। निष्पक्ष और निर्विवाद तरीके से काम करें।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-जांजगीर-चांपा में पकड़ी फर्जी SBI ब्रांच, मास्टर माइंड समेत 3 पर केस

अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई करें, अगर इसकी बार-बार शिकायत आई तो जिम्मेदारी जिले के पुलिस कप्तान की होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment