सड़क हादसे में घर का बुझा चिराग, मां हुई बेहोश… स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे को किया जाम

कवर्धा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। लंच टाइम के बाद वापस काम पर लौट रहे युवक राहुल पाली (21 वर्षीय) को बस ने रौंद दिया। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। अबतक युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में चक्काजाम कर शराब दुकान को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस के शासन काल में हुआ CGPSC का करप्शन टूरिज्म : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

जानकारी के अनुसार, राहुल पाली अपने घर में अकेला कमाने वाला था, वह बस स्टैंड में स्थित बैटरी दुकान में काम करता था। बुधवार को वह खाना खाने के लिए अपने घर आया था, काम पर वापस लौटने के दौरान बस ने उसे रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अथक प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही है लगातार वृद्धि

घर का बुझा चिराज, मां हुई बेहोश

इस सड़क हादसे में एक घर का चिराज बुझ गया। राहुल पाली की कमाई से उसका घर में राशन-पानी आता था। आज घर से दुकान जाने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। घटना में अपने बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही राहुल की मां बेहोश हो गई। उसके घर में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें :  विकृति जब चरम सीमा पर पहुंचती है तो संस्कृति का मार्ग प्रशस्त होता है - शंकराचार्य

नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास शराब दुकान दुर्घटना का मुख्य कारण है। आए दिन हादसे की स्थिति बनी रहती है। लोगों की मांग है कि शराब दुकान को बंद कराया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। किसी के परिवार में फिर मातम न पसरे। इसके साथ ही मुआवजे की भी मांग की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment