ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपति को आमंत्रित करेंगे सीएम डॉ मोहन जाएंगे जापान

भोपाल

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव यूके और जर्मनी के बाद अब जापान के दौरे पर रहेंगे। वे 27 जनवरी को तीसरी विदेश यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री जापानी तकनीक को मध्य प्रदेश की जमीन पर उतरने के लिए जापान में चार दिन तक अलग-अलग शहरों में रहेंगे। उद्योगपतियों को 24 व 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित करेंगे।

ये भी पढ़ें :  ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड अग्निवीरों को नौकरी में 15 फीसदी आरक्षण देगी, फैसला लेने वाली पहली कंपनी

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 27 जनवरी को चार दिन के लिए जापान के दौरे पर रहेंगे। सीएम का फोकस जापानी तकनीकों को मप्र की जमीन पर उतारना है। वे 24 व 25 फरवरी 2025 को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे। 31 जनवरी की शाम को वापस मध्य प्रदेश के लिए उड़ान भरेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर को यूके और जर्मनी गए थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment