CM साय का आज का शेड्यूल? CM विष्णुदेव साय आज भिलाई दौरे पर : गृह विभाग की बैठक, क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन, और नवा रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

उर्वशी मिश्रा, रायपुर

 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 18 अक्टूबर 2024 का कार्यक्रम जारी किया गया है। उनके दिनभर के व्यस्त कार्यक्रमों में गृह विभाग की बैठक के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण आयोजन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री का दिन दोपहर 1 बजे बैठक से शुरू होगा, उसके बाद 1:35 बजे वे रायपुर से विभिन्न स्थानों के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें :  आदिवासी शिव-पार्वती की उपासना करते हैं, आदिवासियों से बड़ा हिंदू कोई नहीं है - विष्णु देव साय,आदिवासियों को विधर्मियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर 2 बजे भिलाई के खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित ‘क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन-2024‘ में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 1.40 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.55 बजे दुर्ग जिले के भिलाई-3 हेलीपेड पहुंचेंगे। श्री साय दोपहर 2 बजे अग्रसेन भवन खुर्सीपार में आयोजित क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन-2024 में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय अपरान्ह 3.05 बजे भिलाई-3 से रवाना होकर 3.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।

ये भी पढ़ें :  नर्सिंग इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में घुसा युवक, छात्राओं के साथ की हाथापाई, आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री रात 8:30 बजे नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट पहुंचेंगे, जहां रात्रि 9:30 बजे तक उनका कार्यक्रम जारी रहेगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment