सीएम ने लिया बड़ा फैसला : अब चावल के बदले में पैसे देगी सरकार, जानें परिवारों को मिलेगी कितनी राशि

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 28 जून, 2023

कर्नाटक सरकार की अन्न भाग्य योजना को लेकर केंद्र और सिद्धारमैया सरकार के बीच खींचतान जारी है। इस बीच सामने आया है कि राज्य सरकार ने केंद्र से चावल की पर्याप्त खरीद में फेल होने पर बड़ा कदम उठाया है। सिद्धारमैया सरकार ने चावल की अनुपलब्धता के कारण बीपीएल परिवारों को पांच किलो अतिरिक्त चावल के बदले पैसे देने का फैसला किया है।

सरकार ने पैसे जारी करने की तिथि का भी एलान कर दिया है। दरअसल, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को अपनी चुनावी गारंटी को पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में चावल खरीदने की जरूरत है। जिसमें उसे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने लाभार्थियों को अतिरिक्त पांच किलोग्राम चावल के एवज में 34 रुपये प्रति किलो की दर से नकद भुगतान करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें :  वंदे भारत, हटिया एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव में हुआ बदलाव

कैबिनेट में लिया फैसला

बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद कर्नाटक खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘चूंकि अन्न भाग्य को लॉन्च करने की तारीख (1 जुलाई) आ गई है। ऐसे में आज कैबिनेट में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य मंत्री इस निर्णय पर पहुंचे कि जब तक चावल आपूर्ति करने में हम सक्षम नहीं हैं तब तक हम (बीपीएल) राशन कार्ड धारकों को 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से रुपये देंगे। यह रुपये एफ सीआई की दर के अनुरूप हैं।

ये भी पढ़ें :  PM Modi Security Breach : रोड शो में PM मोदी की सुरक्षा में चूक... माला लिए काफिले के करीब पहुंचा युवक, SPG ने दबोचा

जानिए, कितनी मिलेगी राशि

मंत्री ने बताया कि यदि एक कार्ड में एक व्यक्ति है तो उस व्यक्ति को अन्न भाग्य योजना के तहत पांच किलो अतिरिक्त चावल के बदले 170 रुपये प्रति माह मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में दो व्यक्ति हैं तो उन्हें 340 रुपये और यदि पांच सदस्य हैं तो उन्हें 850 रुपये प्रति माह मिलेंगे। सरकार ने लाभार्थियों के खाते में सीधे राशि जमा करने की व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र की आलोचना

सिद्धरमैया और उनके मंत्री केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कांग्रेस शासन की चुनाव गारंटी को विफ ल करने की साजिश रच रही है। राज्य को एक जुलाई से ‘अन्न भाग्य’ योजना शुरू करने के लिए जरूरी चावल नहीं मिले, जैसा कि वादा किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र ने राज्य सरकारों के लिए मुक्त बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत गेहूं और चावल की बिक्री बंद कर दी। बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में केंद्र की ओर से मुफ्त में दिए जाने वाले पांच किलो चावल के साथ ही हर महीने अतिरिक्त पांच किलो चावल देने का वादा किया था।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment