उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 5 अगस्त 2024
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से रवाना हुए। बता दे कि सुबह 8 बजे से 9 बजे वे भोरमदेव मंदिर के दर्शन करेंगे, 9 बजे कवर्धा के बुढ़ा महादेव में दर्शन और अभिषेक करेंगे।
उसके पश्चात वे आज हेलिकॉप्टर से भोरमदेव में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे I बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और एक निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय शिरकत करेंगे। वहीं दोपहर 1:30 बजे जशपुर पहुंच कर वे कल्याण आश्रम जाएंगे, और बताया जा रहा है कि अपना रात्री का विश्राम गृह ग्राम बगिया जशपुर में ही विश्राम करेंगे।
Share