कार्य में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को कलेक्टर ने दिया निलंबन का नोटिस

खंडवा

बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने जिले की समस्त पक्की छतों पर रूफवॉटर हार्वेस्टिंग कार्य किए जाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने इस कार्य को चरणबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो शासकीय भवन शेष है उनपर रूफवॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य जुलाई 2025 तक पूर्ण किया जाए। इसके बाद रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को शासकीय आवासों में, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में, दो मंजिला आवासीय भवनों आदि में चरणबद्ध रूप से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक, वर्कशॉप, संगोष्ठी आदि आयोजित कर जनता को रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूक किया जाए।

ये भी पढ़ें :  इंदौर नगर निगम ने वाटर रिचार्जिंग को किया अनिवार्य, कार वाशिंग सेंटरों के बोरिंग भी लेंगे कब्जे में

 कार्य लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर ने नकेल कसना शुरू कर दी है। सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने फार्मर आइडी बनाए जाने के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 6 पटवारियों को फार्मर आईडी के कार्य में लापरवाही करने पर निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जल संरक्षण के लिए रूफवॉटर हार्वेस्टिंग का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए। उन्होंने शासकीय कार्यालयों में किए जा रहे रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग के कार्य की समीक्षा की।

फार्मर आइडी कार्य में मिली लापरवाही
बैठक के दौरान फार्मर आइडी कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने खंडवा जनपद के ग्राम सांवखेड़ा के पटवारी आशीष गौर, सिंगोट के ग्राम नांदिया के पटवारी साक्षी गौर, चिचगोहन के पटवारी राजेंद्र महाजन, खंडवा नगर के बडग़ांव भीला पटवारी अशोक सिंह तंवर, पुनासा के ग्राम रीछी के पटवारी सतीश राठौर, मुंडई के पटवारी गौरव सोनी को निलंबन के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान आधार सीडिंग रिपोर्ट एवं ई-केवायसी रिपोर्ट की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें :  भविष्य में सुरखी विधानसभा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे : खाद्य मंत्री राजपूत

मियावाकी पद्धति से हो पौधरोपण
बैठक में कलेक्टर ने जिले के एनआरसी एवं एनबीएसयू में भर्ती बच्चों की जानकारी ली एवं बेहतर व्यवस्थाएं करने और बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पीओपी की मूर्ति निर्माण पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने एनआरएलएम के अधिकारी को निर्देश दिए कि मिट्टी से मूर्ति निर्माण की कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। बैठक में उन्होंने मियावाकी पद्धति से पौधरोपण करने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि भ्रमण कर पीएमजीएसवाई की सडक़ों का निरीक्षण करें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, अपर कलेक्टर केआर बडोले एवं अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment