राजस्थान-अलवर में सफाई व्यवस्था देखने पहुंचीं कलेक्टर, अधिकारियों की मौके पर ली क्लास

अलवर.

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने सोमवार को सुबह शहर के मुख्य मार्गों सहित बाजार की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि कलेक्टर ने रविवार को ही कार्यालय पहुंचकर ज्वाइन किया था और आज दूसरे दिन ही वे एक्शन के मूड में दिखीं।
दअरसल अलवर शहर की सफाई व्यवस्था काफी समय से चरमराई हुई है, जिस कारण शहर में कचरे के ढेर लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर में युवक का अपहरण, पुलिस को देखकर भागे कार सवार बदमाश

शहर में सफाई व्यवस्था को  लेकर आमजन, व्यापारी सहित सामाजिक संस्थाएं भी जिला प्रशासन से लेकर राजनेताओं तक सभी को शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है, जबकि नगर निगम हर महीने की सफाई ठेकेदार को करोड़ों रुपये का भुगतान कर रहा है। जिला कलेक्टर शुक्ला ने ज्वाइन करते ही नगर निगम, यूआईटी, पीडब्लूडी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को लेकर शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां-जहां उन्हें कचरा व गंदगी दिखाई दी। उन्होंने गाड़ी रोककर अधिकारियों को दिखाया और नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment