कांग्रेस नेताओं ने किया सघन जनसंपर्क, रोड शो की नहीं मिली अनुमति

रायपुर

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में रोड शो करने वाली थी लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक प्रशासन से इसके लिए अनुमति नहीं मिली। इसलिए सभी नेता व कार्यकर्ता सघन जनसंपर्क अभियान में निकल पड़े और अपने-अपने इलाकों में प्रचार किया। नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत ने कई जगहों पर नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा स्वंय अपनी युवा टीम के साथ कई इलाकों में पहुंचे।

ये भी पढ़ें :  विष्णु का ‘सुदर्शन’.. ट्रैक्टर चालक के पिटाई मामले में गिरी तहसीलदार पर कार्यवाही की गाज, मानपुर की महिला तहसीलदार को कर दिया सरकार ने निलंबित

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रत्याशी आकाश शर्मा के साथ गांधी मैदान से जनसंपर्क किया। गांधी मैदान से जनसंपर्क शुरू हुआ, होलीक्रॉस स्कूल, बैरनबाजार, नेताजी चौक, सिद्धार्थ चौक, लाला हरदेवलाल मंदिर, नंदी चौक, सत्यनारायण चौक, दुर्गा चौक, भगत सिंह चौक, लाखेनगर, और बंधुआ पारा में वोट मांगे।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा को साथ लेकर अलग-अलग वाडों में जनसंपर्क किया। सबसे पहले उन्होंने शहीद पंकज विक्रम वार्ड में जनसंपर्क किया, और नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को जिताने की अपील की।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment