Congress Sankalp Shivir : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सिहावा, धमतरी और कुरूद में संकल्प शिविर में होंगे शामिल

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 18 अगस्त, 2023

 

रायपुर। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस विधानसभावार प्रदेश में कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में आज सीएम भूपेश बघेल तीन विधानसभा को साधेंगे। शुक्रवार को कांग्रेस के संकल्प शिविर का आयोजन सिहावा,धमतरी और कुरूद विधानसभा में किया जा रहा है। इसमें सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा सहित अन्य कांग्रेस के नेता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत कानून प्रवर्तन एजेंसियों के खिलाफ हिंसा में दिखी बढ़ोतरी

 

सीएम बघेल का आज का दौरा कार्यक्रम

कांग्रेस संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार सुबह रायपुर हेलीपेड से धमतरी विद्यानसभा के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे सीएम भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं और नेतागण को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ माइक्रो मैनेजमेंट की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल कुरूद विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  CG विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन, आबकारी और स्वास्थ्य विभाग के मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के आसार

 

जगदलपुर और चित्रकोट में संकल्प शिविर

बीते दिन गुरुवार को जगदलपुर विधानसभा और चित्रकोट विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कांग्रेस के सिपाहियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा, विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने पुनः भरोसे की कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया। सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं के संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं में अपने सम्बोधन से ऊर्जा का संचार किया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment