मैदान पर बिगड़ी क्रिकेटर की तबीयत, हॉस्पिटल में हुए एडमिट, हालत गंभीर

ढाका

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को अस्पताल में एडिमट कराया गया है. तमीम ने ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के मैच में फील्डिंग के दौरान सीन में दर्द की शिकायत की. यह वाकया सोमवार 24 मार्च को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब शिनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान हुआ. सूत्रों ने बताया कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की हालत गंभीर है. इस मुकाबले में तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे.

तमीम को लेकर ये अपडेट

36 साल के तमीम टॉस के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन शिनपुकुर की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें असहजता महसूस हुई. इसके बाद उनके इलाज के लिए मेडिकल टीम पहुंची और उन्हें ढाका ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भी बुलाया गया. हालांकि, तमीम की हालत गंभीर थी और वो हेलीकॉप्टर में चढ़ने की हालत में नहीं थे. ऐसे में उन्हें ढाका की बजाय स्थानीय फाजिल तुन्नेस अस्पताल ले जाया गया. फाजिल तुन्नेस अस्पताल सावर शहर में स्थित है, जो ढाका डिवीजन के अंतर्गत आता है.

ये भी पढ़ें :  उ.कोरियाई नेता किम ने अमेरिका से युद्ध के लिए अपनी परमाणु शक्ति तैयार रखने का संकल्प लिया

मोहम्मडन स्पोर्टिंदग क्लब के अधिकारी तारिकुल इस्लाम ने इंडिया टुडे से कहा, 'तमीम फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत इतनी अच्छी नहीं है कि उसे विमान से ढाका ले जाया जा सके.' ढाका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में तमीम शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वो इस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 73.60 की औसत और 102.50 के स्ट्राइक-रेट से 368 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :  शुभमन गिल का कमाल! डबल सेंचुरी के बाद ठोका शतक, 54 साल बाद रचा इतिहास

बता दें कि तमीम इकबाल ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तमीम ने जुलाई 2023 में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. तमीम ने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2023 में खेला.
तमीम ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत को दिया था दर्द

तमीम इकबाल ने फरवरी 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उसी साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत में उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक बनाया था. तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के एवरेज से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 243 वनडे इंटरनेशनल में तमीम के नाम पर 36.65 की औसत से 8357 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :  भारत अगले साल पहली बार विश्व एथलेटिक्स ‘कॉन्टिनेंटल टूर’ कार्यक्रम की मेजबानी करेगा

वनडे इंटरनेशनल में तमीम इकबाल ने 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए. तमीम ने 78 टी20 इंटरनेशनल में 24.08 के एवरेज से 1758 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में तमीम के नाम पर 1 शतक और सात अर्धशतक दर्ज हैं. तमीम इकबाल अपने देश के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान के रूप में तमीम का जीत प्रतिशत मशरफे मुर्तजा से थोड़ा अधिक है. तमीम ने बांग्लादेश को अपनी कप्तानी में 37 में से 21 मुकाबले जिताए. साल 2017 में तमीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की कप्तानी की थी.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment