CYCLONE BIPARJOY UPDATE : कल 3 बजे गुुजरात के जखाऊ तट से टकराएगा तूफान बिपरजॉय, संयुक्‍त टीम पल-पल रख रही नजर

 

राधेश्याम मिश्रा, न्यूज राइटर, नई दिल्ली, 14 जून, 2023

चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ताजा अपडेट आया है। ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, साइक्लोन के कल दोपहर 3:00 बजे गुजरात जखाऊ तट से टकराने की संभावना है। केंद्र सरकार द्वारा साइक्‍लोन के लिए स्‍थापित किए गए कंट्रोल रूम द्वारा एकत्रित की गई सुबह 11 बजे तक की जानकारी के बाद यह पूर्वानुमान जारी किया गया है।

ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, साइक्लोन मूवमेंट में बहुत थोड़ा सा डायरेक्शन चेंज देखा गया है, जिससे इस बात की संभावना है कि भारतीय तट जखाऊ से जोकि पहले की अनुमानित जगह थी, उससे थोड़ी दूर पाकिस्तान के डायरेक्शन की तरफ यह साइक्लोन हिट कर सकता है। साइक्लोन के मूवमेंट पर एक संयुक्त टीम नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ बंद : साजा विधानसभा के बिरनपुर में हुई घटना को लेकर आज बंद का ऐलान, रायपुर के सड़कों पर बंद कराने उतरे विहिप के कार्यकर्ता

अभी बिपरजॉय साइक्लोन की दूरी 140 मील है। साइक्लोन बिपरजॉय मूवमेंट पूर्वानुमान के मुताबिक साइक्लोन अभी साउथवेस्ट जखाऊ एरिया की तरफ है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची तट के बीच 15 जून को पहुंचने की संभावना के मद्देनजर गुजरात सरकार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है तथा छह जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित करेगी। तूफान तटीय क्षेत्र में किस स्थान पर जमीन से टकराएगा, उसके बारे में आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी।

ये भी पढ़ें :  CG Weather update : मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ अंधड़ की संभावना

तूफान के चलते भारी बारिश होने और 150 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा बहने से कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, और देवभूमि द्वारका जिलों के चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सौराष्ट्र-कच्छ और कराची तट से 15 जून को दोपहर 125-130 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटा तक की गति वाली हवा के साथ चक्रवात के गुजरने की अत्यधिक संभावना है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment